Header Google Ads

​​​​MP Board Exam Date 2023:​ ​एमपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें​, यहां देखें

MP Board: एमपी बोर्ड (MP Board) ने 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है.

मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. क्लास 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी और यह परीक्षा 23 मार्च 2023 तक चलेंगी. उधर बोर्ड ने क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जारी की है. ये परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2023 आयोजित होंगी.

एमपी बोर्ड (MP Board) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कराया जाएगा. यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड द्वारा छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, साल 2022 में एमपी बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच आयोजित की थी. एमपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक आयोजित कराई थी.

बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे 29 अप्रैल 2022 को जारी किए थे. इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 1029698 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. इस वर्ष का 10वीं क्लास का पास परसेंटेज 59.54% था. जबकि 12 वीं क्लास का पास प्रतिशत 72 फीसदी था.


इस तरह डाउनलोड करें टाइम टेबल

  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ​​mpbse.nic.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'समय सारिणी' टैब पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर क्लास 10 और 12 के लिए उपलब्ध टाइम टेबल पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र टाइम टेबल को डाउनलोड करें
  • स्टेप 6:  अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट लें
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.