वहीं मुंबई के पड़ोसी शहर मीरा भायंदर से लेकर विरार तक कई जगहों पर रिहायशी इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आयी है.
बता दें कि मीरा रोड के गोल्ड नेष्ट परिसर में एक इमारत की तीसरी मंजिल में आग लग तो दूसरी घटना काशिमीरा परिसर में पड़ने वाले वेस्टर्न होटल के समीप इमारत में 11वीं मंजिल के घर मे आग लग गई थी.
मुंबई के गोकुलधाम सोसायटी में भी आग लगने की घटना सामने आयी थी. इसके अलावा भी रात भर दमकल विभाग की घंटी बजती रही. लेकिन मुंबई में अभी तक कुल कितने कॉल आए, इसकी संख्या दमकल विभाग ने नहीं बताई है.
वहीं मुंबई के ठाणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बिल्डिंग के घरों को लक्ष्य कर रॉकेट दाग रहा है. पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है.
0 Comments