Header Google Ads

Delhi: MCD मेयर शैली ओबेरॉय की गाड़ी पर हमला! संजय सिंह बोले- 'मुझे भी 3 जगह रोका गया'

 Sanjay Singh Attacks On BJP: संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शैली ओबेरॉय ने पहले दिन ही मेयर पद का कार्यभार ग्रहण किया और कई बार सदन स्थगित करना पड़ा, लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी.


दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) कार्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़े बजने के साथ लड्डू बांटे जा रहें हैं. इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. अपने भाषण में संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल (Arvind Kejriwal) को यहां आना था, लेकिन वे नहीं आ सके. सीएम केजरीवाल के यहां आने का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है, फिर नई डेट तय की जाएग.

संजय सिंह ने आगे कहा, "मुझे खुद तीन जगह रोका गया. मेयर शैली ओबेरॉय की गाड़ी पर हमला किया गया. गुंडागर्दी की हद होती है. तुम्हारे इन हमलों और गुंडागर्दी से हम डरने वाले नही हैं. मेयर और डिप्टी मेयर हमारे बन गए. स्टैंडिंग कमेटी के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं." वहीं मेयर चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "इन्होंने पहली , दूसरी, तीसरी बार हंगामा किया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया, जिसके बाद दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप के अपना मेयर मिल गया. हमारे जितने वोट थे, सब मिल गए. हमने तब भी कहा था कि बीजेपी वालों आम आदमी से तुम्हारा पाला पड़ा है, मेयर हमारा ही होगा."


'बीजेपी ने ढाई महीने तक मेयर नहीं बनने दिया'

आप सांसद ने कहा कि 150 वोट शैली ओबेरॉय को मिले हैं. पहले दिन ही इन्होंने कार्यभार ग्रहण किया और कितनी बार सदन स्थगित करना पड़ा, लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी. आले इकबाल डिप्टी मेयर बने. आम आदमी पार्टी के पहले मेयर और डिप्टी मेयर को दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका मिला है. बिजली, पानी, स्वास्थ के कामों पर लोगों ने भरोसा जताया था, उसके बावजूद बीजेपी ने ढाई महीने तक मेयर नहीं बनने दिया, लेकिन हमने इनके मुंह से छीन कर जीत हासिल की है. आज जिन लोगों से हमारा पाला पड़ा है, इनका न भारत के संविधान और न ही लोकतंत्र पर यकीन है. इन्होंने कहा तीनों चुनाव एक साथ करवाओ. कोई माइक लेकर भाग रहा है, कोई बैलेट फाड़ रहा है, तो कोई हमारे लोगों को मार रहा है.


बीजेपी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी: संजय सिंह

उन्होंने कहा, "कल जब हमें 150 वोट मिल गए, तो बीजेपी ने ट्वीट कर के कहा कि हमने चार वोट यहां या वहां तोड़ लिए. बीजेपी दुनिया की बड़ी ही नहीं, सबसे भ्रष्ट पार्टी भी है. ये खुलेआम हॉर्स ट्रेडिग की बात करते हैं. इनसे लंबा मुकाबला करना है. कभी सीबीआई के छापे सीएम केजीरवाल के यहां पड़ते हैं, तो कभी मनीष सिसोदिया के यहां. आम आदमी पार्टी के एक-एक नेता को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन आपसे हम लड़ेंगे भी, जीतेंगे भी. देश का कोयला, सड़क, स्टील, सीमेंट और एयरपोर्ट अडानी को. बाहर से अडानी फर्जी कंपनी बना कर देश को लूटता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती."
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.