Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Earhtquake: ताजा अपडेट तुर्किए, सीरिया के बाद ओमान में भूकंप, नागरिकों ने महुसूस किए झटके,

 Oman Earhtquake: ओमान के बंदरगाह शहर डुक्म के पास 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. इस बात की जानकारी सुल्तान कबूस विश्वविद्यालय में भूकंप निगरानी केंद्र (EMC) ने दी है.

तुर्की के बाद अब ओमान में भूकंप की जानकारी मिली है अच्छी बात ये है कि भूकंप से किसी तरह का नुक्सान नहीं हुआ है. भूकंप की जानकारी सुल्तान कबूस विश्वविद्यालय में भूकंप निगरानी केंद्र (EMC) ने दी है. 


ओमान के बंदरगाह शहर डुक्म के पास 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. केंद्र ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप डुक्म के करीब आया, जो अरब सागर पर पड़ता है और स्थानीय समयानुसार सुबह 7:55 बजे पता चला. किसी भी तरह के नुकसान का कोई खतरा नहीं है और EMC ने कहा कि क्षेत्र में झटकों की तीव्रता हल्की थी.

Post a Comment

0 Comments