उत्तर प्रदेश के मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग का चौंका देने वाली घटना सामने आई है. ओवैसी ने खुद ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ओवैसी पिलखुवा छिजारसी से चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे. टोल टैक्स के पास उनके काफिले पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ओवैसी जिस कार में बैठे थे उस कार के टायर भी पंक्चर हो गए.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदुलिलाह.