Header Google Ads

दो आयरन पिस्टल दो देशी कट्टा और 14 ज़िंदा कारतूस समेत दो एरेस्ट गोवंडी मुंबई

मुंबई : गोवंडी इलाके के शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद मे 22 जुलाई 2022 को गस्त कर रही थी, पुलिस 90 फ़ीट रोड पहुंचे वही पुलिस को दो संधिक ब्यक्ति दिखाई दिये।



लिस ने दोनी ब्यक्ति की तलाशी ली तो इनके पास से आयरन पिस्टल, दो देशी कट्टा समेंत 14 ज़िंदा कारतूस पुलिस ने दोनी ब्यक्ति की तलाशी ली तो इनके पास से आयरन पिस्टल, दो देशी कट्टा समेंत 14 ज़िंदा कारतूस 

गिरफ्तार आरोपी

1 हाकिकुल्ल बिस्मिल्लाह खान (33)

2 आरिफ तैयब अली सय्यद (34)

पुलिस ने जब सख़्ती से इन से जाँच किया तो गिरफ्तार आरोपियों ने बताया के बेचने के लिए लाये थे। वही पुलिस ने सी आर क्रमांक 770/2022 3,25 Arms Act R/W Section 37(1) (A) 135 MP Act के तहत मामला दर्ज किया है 

अदालत मे पेश किया जहाँ अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 26 जुलाई तक पुलिस कस्टडी मे रखने का आदेश दिया. पुलिस ये जानकारी मे जुटी है कि ये लोग हथियार कहाँ से लाए और किसे बेचने आये थे क्यू कि इन गिरफ्तार आरोपी मे एक धारावी इलाके का रहने वाला है।


इंवेस्टीगेशन टीम 

सीनियर पुलिस इंपेक्टर अर्जुन राजाने

एसिटेंट पोलिस इंस्पेक्टर नवनाथ काले एंड टीम

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.