मुंबई : गोवंडी इलाके के शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद मे 22 जुलाई 2022 को गस्त कर रही थी, पुलिस 90 फ़ीट रोड पहुंचे वही पुलिस को दो संधिक ब्यक्ति दिखाई दिये।
गिरफ्तार आरोपी
1 हाकिकुल्ल बिस्मिल्लाह खान (33)
2 आरिफ तैयब अली सय्यद (34)
पुलिस ने जब सख़्ती से इन से जाँच किया तो गिरफ्तार आरोपियों ने बताया के बेचने के लिए लाये थे। वही पुलिस ने सी आर क्रमांक 770/2022 3,25 Arms Act R/W Section 37(1) (A) 135 MP Act के तहत मामला दर्ज किया है
अदालत मे पेश किया जहाँ अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 26 जुलाई तक पुलिस कस्टडी मे रखने का आदेश दिया. पुलिस ये जानकारी मे जुटी है कि ये लोग हथियार कहाँ से लाए और किसे बेचने आये थे क्यू कि इन गिरफ्तार आरोपी मे एक धारावी इलाके का रहने वाला है।
इंवेस्टीगेशन टीम
सीनियर पुलिस इंपेक्टर अर्जुन राजाने
एसिटेंट पोलिस इंस्पेक्टर नवनाथ काले एंड टीम
bahot Sundar
ReplyDelete