क्या आप जगा को जाने हो❓
नुक्कड़ लाइव न्यूज
वीडियो देखने से लगता है के ये जगा इंडिया के किसी पिचड़े हुए इलाके की है
आप को बता दे के ये जगा मुंबई के गोवंडी बैगनवाड़ी रोड नंबर 13 एमसीजीएम वार्ड नंबर 141 की है।
गोवंडी बैगनवाड़ी रोड नंबर 13 वार्ड नंबर 141 (नया वार्ड) जहां आप देख सकते हैं के यहां के स्थानीय निवासी किस तरह रहते हैं देखने से लगता है के ये किसी गांव या कस्बे की तस्वीर है।_*
जहाँ ग्रीन मुंबई क्लीन मुंबई का बोर्ड है ठीक उसके नीचे का ये हाल है।
खास बात ये है के करीब में कुछ दूर पर M-East Ward है पर एम ईस्ट वार्ड के अधिकारी अपनी कुर्सी गरम करने में व्यस्त है और ना ही वह वार्ड में कोई यहा के लोगो का हाल पुछने वाला है.
गंदगी और खराब रोड के चलते किसी की जान को कोई नुक्सान होता है तो इस्का जिम्मेदार कौन होगा❓ आप के जवाब हमारे कॉमेंट्स बॉक्स में ज़रूर दे
#नक्कड़ लाइव
www.nukkadlive.com
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9821311285
_____________________
▶️𝐒𝐮𝐛𝐬𝐜𝐫𝐢𝐛𝐞
https://youtube.com/channel/UCHQf3FUGN4uyb_RQ4a5s--w
https://chat.whatsapp.com/FcUbQLC0seTJDb67UdXkG