भायखला पुलिस के सीनियर पी.आई चिमाजी आढ़ाव ने घर वालों से ही पूछताछ कर जांच की शुरुआत की और महज 24 घंटे के भीतर आरोपी का पता लगा लिया.
जिन्न नहीं बच्ची कर रही थी चोरी
भायखला पुलिस के सीनियर पी.आई चिमाजी आढ़ाव ने घर वालों से ही पूछताछ कर जांच की शुरुआत की और महज 24 घंटे के भीतर आरोपी का पता लगा लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी कोई और नहीं व्यापारी के घर में रह रही उसकी अपनी नाबालिक भांजी है. जो सूरत में रह रहे अपने चचेरे भाई के बहकावे में आकर गहने चोरी कर रही थी और उसे दे रही थी. घर वालों को बच्ची पर शक नहीं हुआ. इसलिए वह लगातार चोरी कर रही थी.
पी.आई चिमाजी आढ़ाव ने बताया कि उस बच्ची से मिली जानकारी के आधार पर 19 साल के हुसैन जुर्जर पतरावाला, 22 साल के हुसैन मुर्तजा बॉम्बेवाला और 22 साल के ही अब्बास आदम अटारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों ही सूरत के रहने वाले हैं और तीनों के पास से चोरी के 40,18,800 रुपये का माल भी बरामद कर लिया गया है.