समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने समीर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
केंद्रीय एजेंसी ने उनके मुंबई स्थित घर की भी तलाशी ली गई है। मालूम हो कि साल 2021 में समीर वानखेड़े ड्रग्स मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे। शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि, बाद में आर्यन को क्लीन चिट दे दी गई थी।
विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद आईआरएस अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस जांच के दौरान यह पाया गया कि समीर वानखेड़े ने भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित की।