Header Google Ads

बिहार के रोहतास जिले में ब्रिज में फंसे 12 साल के बच्चे की नहीं बचाई जा सकी जान

Article Including Video : Bihar के रोहतास जिले में ब्रिज के गैप में फंसे 12 साल के बच्चे को बाहर निकाल लिया गया हालांकि उसकी जान नहीं बच सकी. NDRF की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.


सदर अस्पताल के डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. Hospital लाने के तुरंत बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले बिक्रमगंज के SDM उपेंद्र पाल सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया था कि बच्चे को बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं है.

https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/Bihar_A_12_year_old.mp4/Bihar_A_12_year_old.mp4

मालूम हो कि बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित एक नदी पर बने पुल के गैप में 12 साल का बच्चा कल रात से ही फंसा था. NDRF की टीम लगातार बच्चे के Rescue Opration को अंजाम देने में लगी हुई थी. बच्चे को बचाने क लिए पिलर को एक तरफ से काटा भी गया था.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.