Header Google Ads

Thane Crime | महाराष्ट्र: ठाणे में 2.69 लाख रुपए के कफ सिरप का अवैध स्टॉक बरामद, FIR दर्ज

ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में पुलिस के एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने एक घर से कफ सिरप का गैर-कानूनी स्टॉक बरामद किया है।

वहीं इसकी कीमत 2.67 लाख रुपए बताई जा रही है।दरअसल Anti Narcotic Cell ने बीते 10 अगस्त को शिकायतों और टिप-ऑफ के आधार पर शील फाटा इलाके के एक घर की सघन तलाशी ली थी।

दरअसल तब चेकिंग के दौरान यहां पर दो तरह के कफ सिरप की 1,611 बोतलें मिली थीं। वहीं फ्लैट के मालिक सिमाब इस्माइल शेख के पास इन कफ सिरपों को स्टॉक करने और बेचने का लाइसेंस नहीं था। फिल्गाल फ्लैट मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी दें कि, बीते 27 मार्च को महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे जिले में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली सिरप बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था। तब इनके पास से जिले में 9।30 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीले ड्रग्स कोडीन युक्त बोतलें भी जब्त की थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.