Header Google Ads

Bigg Boss 17: विक्की-मुनव्वर की जीत में ग्रहण लगाएंगे अभिषेक? 1 महीने में पलटा गेम, बनेंगे विनर?

 Bigg Boss 17 में अभिषेक ने सरेआम विक्की भैय्या के ग्रूर को तोड़ा. वहीं खानजादी के फेक लव एंगल को एक्सपोज किया. अभिषेक की इस डेयरिंग ने फैंस को उनका  मुरीद बना दिया है. लोगों का अंदाजा है वो टॉप 5 में तो जाकर ही रहेंगे. क्या पता इन्हीं बुलंद इरादों के साथ खेलते रहे तो गेम भी जीत जाएं. 


Big Boss 17 में रोमांच पीक पर है. 1 महीना बीत चुका है. इस 4 हफ्ते की जर्नी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आज पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग बन चुके हैं. वहीं कईयो का गेम कमजोर हुआ है. सीजन 14 का मास्टरमाइंड विक्की जैन को बताया जा रहा है. कुछ लोग मुनव्वर फारुकी को गेमचेंजर और मास्टरमाइंड बुलाते हैं. खैर, मास्टरमाइंड दोनों में से कोई भी हो, लेकिन गेम में एक कंटेस्टेंट है जो इन दो धुरंधरों को बराबर की टक्कर देकर गेम में आगे निकलता हुआ दिख रहा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.