Header Google Ads

पटना से मुंबई जा रही ट्रेन में रखे चमचमाते सूटकेस में मिला युवती का अर्धनग्न शव, शरीर पर थी चूड़ियां और जेवर

पटना से मुंबई जा रही ट्रेन में रखे चमचमाते सूटकेस में मिला युवती का अर्धनग्न शव, शरीर पर थी चूड़ियां और जेवर


पटना से मुंबई जा रही बांबे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोली में रखे लावारिस सूटकेस से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया है। एक यात्री की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बिल्कुल या दिख रहे चमचमाते लाल रंग के सूटकेस खोला तो सनसनी फैल गई।

सूटकेस को मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर उतारने के बाद ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है। सूटकेस के अंदर अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव पड़ा था। युवती के शरीर पर चूड़ियां और जेवरात भी मिले हैं। ऐसे में नवविवाहिता होने का शक है। हालांकि शव का सिर गायब था। माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुटी है। पटना से चुनार तक के सभी स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि शव कब और कहां से बोगी में रखा गया है। 

चुनार आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद सालिक ने बताया कि पटना से मुंबई जा रही बांबे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी के एक यात्री ने सुबह पांच बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि शौचालय के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा है। उस समय ट्रेन मिर्जापुर से चुनाव के लिए रवाना हो चुकी थी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चुनार स्टेशन पर सुबह लगभग सात बजे ट्रेन को रोका गया। पुलिस टीम जनरल बोगी में पहुंची और सूटकेस को खोला तो दंग रह गई।

सूटकेस के अंदर अर्धनग्न हालत में युवती की सिर कटी लाश पड़ी थी। चूड़ी और अन्य जेवर भी शरीर पर थे। ऐसे में युवती के नवविवाहिता होने की आशंका जताई जा रही है। उम्र लगभग 30 साल लग रही है। सूटकेस उतारने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश प्राथमिकता है। स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज से अपराधी का पता लगाया जा रहा है। पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.