Jaunpur News: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार को भाजपा नेता व पत्रकार की हत्या कर दी गई। इसमें मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता को पुलिस ने मुंबई में हिरासत में ले लिया। पुलिस कस्टडी में ट्रेन से लेकर आते समय गुरुवार को मध्य प्रदेश के खंडवा के पास आरोपी कूदकर फरार हो गया।
सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपित व साजिशकर्ता जहरुद्दीन कुरैशी को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर ट्रेन से जनपद जौनपुर लाते समय खंडवा में कूदकर फरार हो गया। उसके भागने के साथ ही गिरफ्तार करके ला रही पुलिस सकते में आ गई।
साथ लेकर आ रहे एसआई मंशाराम गुप्ता ने सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि जमीरुद्दीन कुरैशी पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत हैं।