UP: जानकारी के मुताबिक, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर-2 में शनिवार देर रात एक शादी के समारोह में कुछ युवतियां डांस कर रही थीं. तभी डांस करते-करते एक युवती गिर पड़ती है. मौके पर मौजूद अन्य लोग उसे उठाने का प्रयास करते हैं लेकिन युवती बेसुध हालत में कोई रिस्पॉन्स नहीं करती है. ऐसे में वहां चीख-पुकार मच जाती है, जिसे सुनकर परिवार के बाकी लोग इकट्ठा जाते हैं.
• Watch Video
वहीं इलाके के सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि महिला का वीडियो संज्ञान में आया है. मृतिका के परिजनों से बात हुई है. उन्होंने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. लड़की के घरवालों ने हार्ट अटैक से उसकी मौत की आशंका जताई है. हालांकि उन्होंने बेटी का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.