Header Google Ads

मुंबई के बाद अब पंजाब में आंधी से गिरा होर्डिंग, गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, सामने आया Video

मुंबई के बाद अब पंजाब में आंधी से गिरा होर्डिंग, गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, सामने आया Video


मुंबई के बाद अब पंजाब से होर्डिंग गिरने की खबर सामने आई है। बेमौसम बारिश और तेज आंधी से बिलबोर्ड गिर गया, जिसके नीचे दबकर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चकनाचूर वाहन दिखाई दे रहे हैं।

मोहाली के जीरकपुर में एक बड़ा सा बिलबोर्ड अचानक से जमीन पर आ गिरा। होर्डिंग के गिरते ही आसपास के लोगों को फटने जैसी एक तेज आवाज सुनाई दी। 5 खड़ी गाड़ियों के ऊपर यह बिलबोर्ड गिरा, जिससे वाहनों के शीशे टूट गए और छत पिचक गई। इस हादसे से सड़क पर जा रहे राहगीर डर गए और इधर-उधर देखने लगे।

• Watch Video



पंजाब में भी हुआ था हादसा

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई के घाटकोपर में तेज आंधी से 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग गिर गया था। यह होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था, जिसकी चपेट में कार, टू-व्हीलर्स और पैदल यात्री आ गए थे। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 74 लोग जख्मी हो गए। इसी तरह का एक हादसा पंजाब के मोहाली में हुआ।

5 वाहन हुए क्षतिग्रस्त

मोहाली में हुए होर्डिंग हादसे में कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ। इस घटना में सिर्फ वाहन ही क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह बिलबोर्ड किस कंपनी का है और इसका मालिक कौन है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.