Header Google Ads

मुंबई के 7 रेलवे स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम? मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा में पेश करेंगे प्रस्ताव

मुंबई के 7 रेलवे स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम? मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा में पेश करेंगे प्रस्ताव



मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस सत्र का सोमवार को 9 वां दिन है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज विधावभवन में 7 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखने वाले 

इन स्ठानको में करी रोड, मरिन लाईन्स, चर्नी रोड, कॉटन ग्रीन, सैंडहर्स्ट रोड, डॉकयार्ड रोड और किंग्स सर्कल का नाम शामिल है।


बताया जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे रेलवे स्थानकों के नाम में बदलाव को लेकर कुछ दिन पहले की गई सिफारिशों से जुड़ा प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार के पास भेजने वाले है। इनमें मध्य रेलवे के करी स्टेशन का नाम लालबाग स्टेशन, पश्चिमी रेलवे के मरिन लाइन्स का नाम मुंबादेवी और चर्नी रोड रेलवे स्टेशन का नाम गिरगांव रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव आज विधानसभा में रख सकते है।


इनके अलावा, हार्बर स्टेशन से जुड़े कुछ रेलवे स्थानकों के नाम में भी बदलाव का प्रस्ताव रखा जाएगा। इनमें कॉटन रेलवे स्टेशन का नाम कालाचौकी, डॉकयार्ड रेलवे स्टेशन का नाम मझगांव रेलवे स्टेशन और किंग सर्कल रेलवे स्टेशन का नाम तीर्थकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन रखा जा सकता है। यह प्रस्ताव विधानसभा में पास कर केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।


इन रेलवे स्थानकों को बदलेगा नाम


मरिन लाइन्स का नाम मुंबादेवी रेलवे स्टेशन

करी स्टेशन का नाम लालबाग रेलवे स्टेशन

चर्नी रोड रेलवे स्टेशन का नाम गिरगांव रेलवे स्टेशन

सैंडहर्स्ट रोड- डोंगरी रेलवे स्टेशन

कॉटन रेलवे स्टेशन का नाम कालाचौकी रेलवे स्टेशन

डॉकयार्ड रेलवे स्टेशन का नाम मझगांव रेलवे स्टेशन

किंग सर्कल रेलवे स्टेशन का नाम तीर्थकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन

इन मुद्दों को लेकर विरोधक होंगे आक्रामक?


बताया जा रहा है कि मुंबई में कल हुए हादसे को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विरोधक आक्रामक हो सकते है। वहीं, मुंबई में भारी बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर भी घमासान देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.