Header Google Ads

मुंबई: हिट एंड रन केस में आरोपी के पिता को मिली जमानत, बेटा मिहिर अब भी फरार

मुंबई: हिट एंड रन केस में आरोपी के पिता को मिली जमानत, बेटा मिहिर अब भी फरार


मुंबई के वर्ली बीएमडब्लू हिट एंड रन मामले में आरोपी राजेश शाह को कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने 15 हजार रुपए के प्रोविजनल कैश पर बेल दी है. राजेश ने शिवडी कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी.

वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस आरोपी मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड से भी लगातार पूछताछ कर रही है.


जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद आरोपी मिहिर शाह अपनी गर्लफ्रेंड से मिला था. पुलिस को शक है कि गर्लफ्रेंड ने आरोपी को भगाने में मदद की.


मुंबई के शिवडी कोर्ट में पेश


साथ ही साथ मुंबई पुलिस की दूसरी टीम आरोपी मिहिर शाह की मां और उसकी बहन से भी लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं सोमवार को हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह और गिरफ्तार किए गए ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत को मुंबई के शिवडी कोर्ट में पेश किया गया था.


ड्राइवर और मिहिर ने बदली सीटें


पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने अपने पिता से कई बार फोन पर बात की थी. कोर्ट में बीएनएस सेक्शन 105 को लेकर (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) में बेल दिया जा सकता है या नहीं इसको लेकर बहस भी हुई और कोर्ट ने कुछ समय का ब्रेक लिया. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद मुख्य आरोपी मिहिर ने अपने पिता को फोन किया और फिर राजेश ने ड्राइवर राजऋषि और मिहिर को सीटें बदलने के लिए कहा.


ड्राइवर को पुलिस कस्टडी में भेजा


बात दें कि पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस की तरह इस मामले में भी आरोपी के पिता ने आरोप ड्राइवर को खुद पर लेने के लिए कहा था. शिवडी कोर्ट ने दोनों आरोपी राजेश शाह और एक्सीडेंट के समय कार के अंदर मौजूद व्यक्ति राजऋषी राजेंद्र सिंह को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी के पिता राजेश शाह को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था. वहीं दूसरे आरोपी राजऋषी राजेंद्र सिंह को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.