Header Google Ads

नैनीताल के लालकुआं रेलवे स्टेशन में भारी जलभराव, कई ट्रेनों की आवाजाही ठप; पटरियां पानी में डूबी

नैनीताल के लालकुआं रेलवे स्टेशन में भारी जलभराव, कई ट्रेनों की आवाजाही ठप; पटरियां पानी में डूबी


जागरण संवाददाता, लालकुआं। भारी बरसात के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन में पानी भरने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते टांडा जंगल का पानी काशीपुर रेलवे लाइन से होते हुए लालकुआं रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया।

जिससे रेलवे की सभी पटरिया पानी में डूब गई। परिणाम स्वरूप लखनऊ से काठगोदाम आने वाली रेलगाड़ी को किच्छा में रोका गया है। इसके अलावा बरेली से आने वाली डेमो ट्रेन को भी पंतनगर में रोका गया है।


जबकि गुलरभोज से आ रही पैसेंजर रेलगाड़ी को टांडा जंगल में रोका गया है। दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को काठगोदाम में ही रोका गया है। लालकुआं के स्टेशन मास्टर पुस्कर सिंह राणा ने बताया की रेलवे स्टेशन में पानी भरने के चलते प्रातः छह बजे के बाद से अभी तक सभी ट्रेनों को स्थगित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.