Unnao Bus Accident: उन्नाव सड़क हादसे में मोतिहारी के 9 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 6 लोगों ने गंवाई जान

जागरण टीम, मोतिहारी। बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस उत्तर प्रदेश (यूपी) के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, बस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अपने आगे चल रहे एक दूध टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई है।
इस हादसे में पूर्वी चंपारण जिले के नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पूर्वी चंपारण के फेनहारा थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के 6 लोगों की मरने की सूचना है। वहीं, फैनहारा थाना क्षेत्र के इजोरवाडा गांव के भी तीन लोगों की मरने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, फेनहारा थानाक्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अशफाक 42, मुनचुन खातून पत्नी 38, पुत्र सोहेब 3, मोहम्मद इलियास 35, गुल्लनाज 12, कमरुल नेशा 30 शामिल हैं। सभी लोग मंगलवार को दिन के 1:15 पर शिवहर से दिल्ली के लिए चले थे।
बता दें कि मोहम्मद अशफाक मेरठ में पिछले 30 वर्षों से रहकर सिलाई का काम करता था। वह मेरठ के रोशनपुर ठोलनी में रहता था। बकरीद में वह परिवार के साथ गांव आया था। घटना की सूचना पर परिवार व गांव में मातम है। परिजनों में चित्कार मचा है। परिजन शव को गांव लाने के लिए रवाना हो गए हैं।