Header Google Ads

नवाब मल‍िक के नामांकन से महायु‍त‍ि में खटास! बीजेपी ने कर डाला बड़ा ऐलान, क्‍या करेंगे अज‍ित पवार?

नवाब मल‍िक के नामांकन से महायु‍त‍ि में खटास! बीजेपी ने कर डाला बड़ा ऐलान, क्‍या करेंगे अज‍ित पवार?

महाराष्ट्र व‍िधानसभा चुनाव में तस्‍वीर साफ हो चुकी है. नामांकन खत्‍म होने के साथ ही दोनों तरफ के योद्धा मैदान में उतर चुके हैं. इनकी क‍िस्‍मत का फैसला जनता को करना है. लेकिन नॉ‍मिनेशन के आख‍िरी द‍िन पूर्व मंत्री नवाब मल‍िक को लेकर महायुत‍ि में बवाल मच गया.

नवाब मल‍िक ने पहले मुंबई के शिवाजीनगर-मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा भरा लेकिन कुछ ही देर बाद उन्‍हें एनसीपी अज‍ित पवार गुट ने एबी फार्म देकर अपना कैंडिडेट बना दिया. इसके बाद बीजेपी का रुख हमलावर हो गया. उसने बड़ा ऐलान कर दिया.


बीजेपी नेता आशीष शेलार ने साफ-साफ कहा क‍ि नवाब मल‍िक का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, हम उनके लिए प्रचार नहीं करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की भूमिका स्पष्ट है. महागठबंधन में सभी पार्टियों को अपने-अपने उम्मीदवार तय करने हैं. विषय केवल नवाब मलिक के एनसीपी अजीत पवार गुट की उम्मीदवारी का है.


शेलार ने कहा, देवेन्द्र फडणवीस पहले भी यह स्पष्ट कर चुके हैं. हम एक बार फिर कह रहे हैं, नवाब मलिक की बीजेपी में एंट्री नहीं होगी. हम दाऊद से जुड़े क‍िसी भी आदमी का समर्थन नहीं कर सकते और न ही उसे बढ़ावा दे सकते हैं. जहां तक बात उनकी बेटी सना मलिक की उम्मीदवारी का है तो उन्हें महायुति ने उतारा है. उन पर क‍िसी तरह का आरोप नहीं है.


बीजेपी पर हमले का मौका मिला

इस बीच शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट ने सुरेश पाटिल को मानखुर्द क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर द‍िया है. इससे लड़ाई और रोचक हो गई. उधर, नवाब म‍ल‍िक के महायुत‍ि का उम्‍मीदवार बन जाने से उद्धव ठाकरे की पार्टी को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया. एनसीपी उद्धव गुट की नेता प्र‍ियंका चतुर्वेदी ने एक्‍स पर ल‍िखा, दाऊद का साथी अब देवेंद्र फडणवीस और आशीष शेलार का दोस्‍त होगा. उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेगा. पेट्रोट‍िज्‍म का सर्टिफ‍िकेट बांटने वाले आख‍िर कहा हैं?


स्‍वरा भास्‍कर के प‍त‍ि भी यहीं से मैदान में 

नवाब मलिक पांच बार विधायक रहे हैं और वर्तमान में अणुशक्तिनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार इस सीट से अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया है. शरद पवार गुट ने इस सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दिया है. नवाब मलिक अपने खिलाफ पीएमएलए मामले में मेडिकल जमानत पर बाहर हैं. वह एनसीपी के टिकट पर शिवाजी नगर-मानखुर्द निर्वाचन क्षेत्र से सपा के अबू आसिम आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.