Header Google Ads

बबीता हत्याकांड का हुआ खुलासा, प्रेमी ने किया था कत्ल

 झारखंड के चतरा में प्यार, धोखा और कत्ल का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी ने शक के चक्कर में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था.


झारखंड के चतरा में प्यार, धोखा और कत्ल का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी ने शक के चक्कर में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा कर दिया. मामला चतरा जिले के सदर थाना इलाके का है.

प्रेमी निकला कातिल
सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी जंगल से संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद किया गया था. युवती के गले पर रस्सी के निशान मिले थे, जिसके बाद चतरा के एसपी ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की थी.  जांच के दौरान शक के आधार पर और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने युवती के प्रेमी सत्येंद्र गंझू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया पूछताछ में पता चला कि प्रेमी ने ही शक के आधार पर बबीता की हत्या की. सत्येंद्र गंझू ने बबीता को जंगल में बुलाकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गला घोट कर हत्या कर थी

 24 घंटों के भीतर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
सदर थाना पुलिस ने बबीता ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया.  एसपी राकेश रंजन ने एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी (SIT) गठित की थी. एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया, बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले बबीता के प्रेमी और उसके दो हत्यारे दोस्तों को भी धर दबोचा. गिरफ्तार प्रेमी सत्येंद्र गंझू और उसके दोस्तों की निशानदेही पर एसआईटी ने युवती का दुपट्टा, चप्पल और टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया

इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल प्रेमी और उसके दोस्त का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.  एसआईटी का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ (SDPO)अविनाश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी जंगल से संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद किया गया था 

प्रेमिका का फोन पर बात करना नागवार गुजरा

एसडीपीओ  (SDPO) अविनाश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी प्रेमी सत्येंद्र गंझू ने बताया है कि बबीता उसके अलावा उसके दो और दोस्तों से भी लगातार फोन पर बात करती थी, जो उसे नागवार गुजरता था.  नाराज होकर सत्येंद्र गंझू ने अपनी प्रेमिका और दोस्तों को समझाने के लिए फोन कर जंगल में मिलने बुलाया था, लेकिन उसकी प्रेमिका अपनी आदतों से बाज आने के बजाय उसपर ही शादी का दबाव बनाने लगी. प्रेमिका के बातों से सत्येंद्र गंझू नाराज हो गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गया. एसडीपीओ  (SDPO)अविनाश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल प्रेमी के अलावे उसके दो दोस्तों लालू गंझू और महेश गंझू को भी सदर थाना क्षेत्र के बरैनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है 

गौरतलब है कि मसूरियातरी जंगल से युवती का शव मिलने के बाद परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी, हालांकि गैंगरेप के मामले में पुलिस अभी भी कुछ कहने से कतरा रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा पूरी तरह उठेगा.


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.