बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन डिनो अपने फैमिली के साथ पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। अब सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में सलमान खान ऑटो रिक्शा चलते हैं नजर आ रहे हैं।
मंगलवार की रात सलमान खान अपने फार्म हाउस के बहार पनवेल में घूमने निकले थे, इस दौरन अभिनेता ऑटो रिक्शा चलते हुए बंद भी हुए।सलमान खान ने अपने पनवेल वाली फॉर्म हाउस प्रति 27 दिसंबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया था, लेकिन उसके एक दिन पहले सलमान खान को एक साल ने कात लिया था ये पनवेल में उनके फार्महाउस के गार्डन एरिया में ही हुआ था।
0 Comments