Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

जन्मदिन में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली


 दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक युवक को जन्मदिन के दौरान हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। गोली सीधी एक युवक के पीठ में जा लगी। घटना के बाद वहां हडक़ंप मच गया। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने जांच के दौरान रविवार सुबह आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। 

थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि सलारपुर गांव में सविता परिवार के साथ रहती है। शुक्रवार रात सलारपुर गांव में ही उनके भतीजे के बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन में सविता अपने बेटे रिषभ के साथ पहुंची थी। जन्मदिन की पार्टी के दौरान आरोपी अमित उर्फ अम्मी ने हर्ष फायरिंग कर दी। पिस्टल से निकली गोली सीधे रिषभ के पीठ में जा लगी। घटना के बाद चीख-पुकार मचने पर आरोपी वहां से भाग निकला। परिजनों ने घायल रिषभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि सविता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान रविवार को आरोपी अमित कुमार उर्फ अम्मी निवासी गांव सलारपुर को महर्षि आश्रम के गेट नंम्बर 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान गलती से रिषभ के गोली लग गई थी। आरोपी के पास से घटना में प्रयक्त पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments