Header Google Ads

पैसे नहीं चुरा पाए तो भड़क गए चोर, उठाया ऐसा कदम; हैरान रह गए लोग

ATM Theft In Agra: पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. एटीएम रूम में सीसीटीवी नहीं लगा था. चोर एटीएम गाड़ी पर लोड करके भाग गए. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां चोर पूरा एटीएम (ATM) ही उठाकर ले गए. वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है. बता दें आगरा में एटीएम चोरी की ये घटना शुक्रवार को हुई. घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद ताजगंज थाने में केस दर्ज किया गया.

बिना फाउंडेशन के रखा था एटीएम

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम रूम में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली है.

सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग गए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में 8 लाख 30 हजार रुपये थे. बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है.

चोरों ने एटीएम की मशीन उखाड़ी

दरअसल पहले चोरों ने एटीएम से पहले पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एटीएम मशीन ही उखाड़ ली और गाड़ी पर लोड करके ले गए.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्हें पुलिस जल्द पकड़ लेगी. मामले की जांच की जा रही है. हम सुराग तलाश रहे हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.