Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मां काम पर बाहर तो पीछे से बेटी का रेप करने पहुंचते थे दो युवक, इतफाकिया हुआ खुलासा


 जींद(अनिल): जींद में नाबालिग से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल बच्ची की मां कामकाज के सिलसिले में बाहर गई थी, तभी दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम देते रहे.

नरवाना निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिन में कामकाज के सिलसिले से बाहर चली जाती हे। घर में उसकी 15 वर्षीय बेटी अकेली रहती है। युवक अभिषेक तथा एक अन्य युुवक उसके घर में आते है और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करते है। यह सिलसिला 18 नवंबर से जारी है।


उसे घटना को उस समय पता चला जब वह इतफाकिया अपने घर चली गई और एक युवक के साथ उसकी बेटी को आपत्तिजनक हालत में पाया। युवक उनके घर से बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देता हुआ भाग निकला। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पीडिता की मां की शिकायत पर अभिषेक को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments