Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

CBSE ने 10वीं और 12वीं टर्म-1 की परीक्षा को लेकर जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, पढ़िए

 ऐसे में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उत्तर में कुछ अनियमितता देखने को मिल सकती है. लेकिन छात्रों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड द्वारा इसको लेकर एक सिस्टम भी तैयार किया गया है, जहां पर छात्रों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा. 


 CBSE 10th, 12th Term 1 Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों व "आंसर की" को लेकर जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा पैटर्न बदल चुका है.

नए परीक्षा पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं और उनके उत्तर के लिए विकल्प भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें ओएमआर शीट पर मार्क करना है. नए पैटर्न के हिसाब से बोर्ड की तरफ से ओएमआर की मूल्यांकन परीक्षा के ही दिन किया जा रहा है.

ऐसे में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उत्तर में कुछ अनियमितता देखने को मिल सकती है. लेकिन छात्रों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड द्वारा इसको लेकर एक सिस्टम भी तैयार किया गया है, जहां पर छात्रों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा. 

वहीं, इस संबंध में सीबीएसई ने सभी स्कूलों को भी सूचित किया है कि यदि किसी भी पेपर या "आंसर की" को लेकर कोई दिक्क्त होती है तो उसे एग्जाम के बाद बोर्ड के पास भेज दिया जाए. इससे बोर्ड के शिक्षक फीडबैक को ध्यान में रखकर ही रिजल्ट को तैयार करेंगे

Post a Comment

0 Comments