Header Google Ads

दिल्ली में 27 हजार के पार Corona के नए मामले, 40 मरीजों की गई जान, मुंबई में 16420 मामलों की हुई पुष्टि

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16420 नए मामले दर्ज हुए हैं और 7 मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली और मुंबई में कोरोना की बेकाबू रफ्तार जारी है. शाम के करीब साढ़ सात बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 27561 केस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर 26.22 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को 40 मरीजों की मौत हुई है और 14 हजार 957 लोग संक्रमण से उबरे हैं. इस समय शहर में 87445 मरीजों का इलाज चल रहा है.

वहीं मुंबई में आज 16 हजार 420 नए केस की पुष्टि हुई है और सात मरीजों की जान चली गई. 14 हजार 649 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. 

दिल्ली में मंगलवार को 21259, सोमवार को 19166, रविवार को 22751, शनिवार को 20181, शुक्रवार को 17335 और गुरुवार को 15097 केस की पुष्टि हुई थी.

सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या स्थिर हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस की मौजूदा लहर संभवत: चरम पर पहुंच चुकी है और दो-तीन दिन में मामले कम हो सकते हैं.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण दर या मामलों से मौजूदा लहर के चरम पर पहुंचने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर प्रमुख संकेतक है. मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने पाया है कि पिछले चार-पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर है और केवल 2200 बिस्तरों पर ही मरीज हैं. 85 प्रतिशत बिस्तर (बेड) खाली हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.