Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

लता जी के पैर छूकर शाहरुख ने दी श्रद्धांजलि, पढ़ी दुआ; लोगों ने रोते हुए उनके गीत गुनगुनाए


 स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने रविवार सुबह 8 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 92 साल की लता मंगेशकर को 29 दिन पहले 8 जनवरी को कोरोना और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता जी की पार्थिव देह दोपहर करीब 1.10 बजे उनके घर 'प्रभु कुंज' पहुंची थी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके घर से तिरंगे में लपेटकर सेना के ट्रक में रख कर शिवाजी पार्क लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार शाम 7 बजकर 16 मिनट पर किया गया।

शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियां भी उनके अंतिम दर्शन के लिए शिवाजी पार्क में मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवाजी पार्क उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। शिवाजी पार्क में लोग रोते हुए लता जी के गीत गुनगुनाते रहे।

Post a Comment

0 Comments