
हैदराबाद के हाफिज बाबा नगर इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमे आप देख सकते हैं किस तरह एक व्यक्ति दिन के उजाले में जनता के बीच एक महिला (48) पर तेजधार हथियार से हमला कर के फरार होता है। ख़बरों के मुताबिक वो महिला का पडोसी है जो के बार बार इस तरह महिला को परेशान करता था वही इस से पहले भी उसके खिलाफ शिकायत दरज कराई गई है और पुलिस ने दोनो पक्षो में सुलह भी कराई थी।
बताया जा रहा है महिला अपनी बेटियों के साथ रहती है और महिला के पति की मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। महिला की पहचान सैय्यद नूर बानू के रूप में हुई है महिला को इलाज के लिए ओवैसी अस्पताल में भारती किया गया है।