Viral Photo Of Army Officer: सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देख लोग भारतीय सेना (Indian Army) के और भी बड़े फैन बन गए हैं. आप भी देखें कि इस फोटो (Photo) में ऐसा क्या खास है...
ट्रक के पीछे बैठा जवान
इस फोटो में एक जवान (Soldier) ट्रक के पीछे बैठा हुआ है और उसकी गोदी में एक बच्चे को देखा जा सकता है. इस बच्चे को कुछ खिलाने के लिए जवान लाख कोशिशें कर रहा है. इसके बराबर में एक और जवान को हाथ में एक कपड़ा लेकर खड़े हुए देख गया. इस फोटो को मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) ने भी शेयर किया है.
वीडियो भी हुआ वायरल
इस फोटो को देख कर कई लोगों के दिलों में सेना के जवानों के प्रति आदर और बढ़ गया है. इस फोटो को एक वीडियो (Viral Video) में से कैप्चर किया गया है. 45 सेकेंड्स के इस वीडियो को देख आपको भी भारतीय सेना (Indian Army) पर गर्व होगा. इस वीडियो में जिस तरह से जवान बच्चे की मदद करने में जुटे हुए हैं आप भी अपनी भावनाओं (Feelings) पर काबू नहीं कर पाएंगे. आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें...
भारतीय सेना को सलाम
ट्विटर पर शेयर की गई इस फोटो के कैप्शन (Caption) में लिखा गया है कि भावनाओं और कर्तव्यों का मेल, भारतीय सेना को सलाम. इस फोटो को 18,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद (Like) किया है. इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) इस किस्से पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढें: हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nukkad Live Letest News पर।
0 Comments