Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Mumbai Govandi: दिन दहाड़े घर से हुई 1.90 लाख की चोरी

Mumbai: गोवंडी बैगनवाड़ी कमला रामनगर नियर साईं बाबा मंदिर के बजू वाली गली के घर में चोरी हुई है।घटना आज सुभा करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है।

जहां दिन दहाड़े घर से हुई 1.90 लाख की चोरी गोवंडी के सीसीटीवी फुटेज में ये पुरा मामला कैद हुआ.रिपोर्ट के अनुसार चोर ने घर के अंदर रखा एक बैग को लेकर चलता बना जिसमे लैपटॉप, 2 आईफोन, 1 वीवो फोन, कैश 15k और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दरज किया गया है।

ये भी पढ़ें:हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nukkad Live Letest News पर।

Post a Comment

0 Comments